अर्जुन से पहले सुशांत को मिली थी 'हाफ गर्लफ्रेंड' फिल्म, चेतन भगत की पुरानी पोस्ट वायरल होते ही ट्रोलर्स के निशाने पर एक्टर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म और बॉलीवुड में कैंप चलाने के मुद्दे गर्म हैं। सुशांत के डिप्रेशन का कारण उन्हें फिल्मों से लगातार निकाला जाना बताया जा रहा है। इसी बीच अब चेतन भगत का पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सुशांत को 'हाफ गर्लफ्रेंड' में कास्ट किए जाने की अनाउंसमेंट की थी। पोस्ट के सामने आते ही अर्जुन कपूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं।

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म को चेतन भगत की बुक हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर बनाया गया था। हाल ही में चेतन भगत का साल 2015 में किया गया ट्विट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, 'ये बताते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में लीड रोल करेंगे। शूटिंग 2016 से शुरू होगी'।

चेतन भगत का साल 2015 में किया हुआ पोस्ट।

पोस्ट के सामने आते ही सुशांत के फैंस और ट्रोलर्स ने अर्जुन पर निशाना साधा है। कई लोगों का मानना है कि स्टारकिड होने के कारण उन्हें लगातार फिल्में मिल रही हैं। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, 'हाफ गर्लफ्रेंड से सुशांत जैसे बेहतरीन एक्टर को हटाकर नेपोटिज्म के खराब प्रोडक्ट को लिया गया था। हम नेपोटिज्म और बॉलीवुड के मजाक को ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो हम सुशांत जैसे और हीरे खो देंगे'।

एक यूजर ने लिखा,' स्ट्रगलिंग एक्टर्स को टॉप एक्टर बनकर अपनी स्किल्स दिखानी होती है और स्टारकिड्स को सिर्फ अपना वजन घटाकर'।

##

तीन फिल्मों से किया गया रिप्लेस

सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में उतरे फैंस लगातार पुरानी पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिनमें सुशांत को फिल्मों से निकाले जाने की खबरे हैं। 'फितूर', 'बेफिक्रे' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' का भी जिक्र हैं। शेयर की गईं सभी खबरें पुरानी हैं जो लीडिंग वेबसाइट्स में शेयर की गई थीं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before Arjun, Sushant got 'Half Girlfriend' movie, Actor get trolled as soon as Chetan Bhagat's old post went viral


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VeRsJ8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments