
कोरोना महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1432 ऐसे स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए है, जो कि पिछले तीन सालों के भीतर या तो चोरी हो गए थे या फिर लापरवाही से गुम हो गए थे। करीब दोकरोड़ कीमत के इन गुमशुदा मोबाइल फोन को पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन महिनों में तकनीकी आधार पर तलाश कर बरामद किया।
इसके लिए जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में "अपना मोबाइल अपने हाथ, जयपुर कमिश्नरेट के साथ" मुहिम चलाई। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में इसका खुलासा किया। साथ ही, पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाया भी गया। अपने गुम हुए मोबाइल फोन देखकर लोग काफी खुश नजर आए। यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें जयपुर पुलिस ने 1432 मोबाइल फोन को तलाश कर वापस लौटाया।

बरामद हुए मोबाइल की कीमत 10 से 80 हजार रूपए तक, फर्जी बिल बनाकर सस्ते दामों में बेचा गया
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल फोन में अधिकांश 10 हजार से ज्यादा कीमत से शुरु होकर 80 हजार रुपए कीमत तक के है। ये अलग अलग ब्रांड के मोबाइल है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मिसिंग मोबाइल की रिकवरी व फिल्ड इनपुट के आधार पर यह सामने आया कि जयपुर शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो कि इन मोबाइलों को खरीदकर नए बिल से सस्ते दामों में बेचता है। अब इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए है येगुम हुए मोबाइल फाेन
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया किबरामए किए 1432 मोबाइल फोन में से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में 435 मोबाइल फोन, दक्षिण जिले के 339 मोबाइल फोन, पूर्व जिले के 339 मोबाइल फोन और पश्चिम जिले के 319 मोबाइल फोन है। इससे पहले भी पिछले तीन साल में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा1509 मोबाइल फोन को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को लौटाया गया है। लेकिन लॉकडाउन में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। जब एक साथ इतने मोबाइल फोन बरामद किए गए।

एडिशनलपुलिस कमिश्नर गुप्ता के मुताबिक इन मोबाइल फोन को तकनीकी आधार पर तलाश किया गया। इसके बाद जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण जिला, सीकर, झुंझुनूं, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर व समीपवर्ती जिलों में दबिश देकर बरामद किया गया।
यह कार्रवाई डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडिशनल डीसीपी विमल सिंह नेहरा के निर्देशन में पुलिस इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाणा, इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह व एएसआई राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीमों ने की। इसमें एएसआई द्वारका प्रसाद, एएसआई पुरूषोत्तम, कांस्टेबल महिपाल सहित करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम ने तीन माह में की गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/missing-1432-smart-mobile-phones-worth-rs-2-crore-recovered-in-three-months-by-jaipur-police-in-lockdown-period-127442419.html
via IFTTT
0 Comments