पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर राहुल का तंज- सरकार ने कोरोना के साथ तेल की कीमतों को भी अनलॉक किया

भारत-चीन तनाव और कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस अध्यक्ष ने अब पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार की आलोचना की है। राहुल गांधी ने बुधवार को एक ग्राफ ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को भी अनलॉक कर दिया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कोरोनावायरस के संक्रमण के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों का ग्राफ बढ़ रहा है।

बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन डीजल की कीमतों में 48 पैसेकी बढ़ोतरी की गई। पेट्रोल की कीमतें 79.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गईं।कोरोनावायरस के आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक 4 लाख 57 हजार 621 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 14 हजार 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

गलवान झड़प राहुल ने कहा था- मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं
राहुल ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं।’’ हालांकि सरेंडर शब्द लिखने में स्पेलिंग गलत हो गई। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। राहुल ने शनिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी के चीन के आगे सरेंडर करने की बात ट्वीट की थी। राहुल ने यह भी पूछा कि अगर वह जमीन चीन की थी तो भारत के सैनिकों को शहीद क्यों होना पड़ा?

राहुल ने सोमवार को एक बार फिर एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘चीन ने हमारे सैनिकों को मार दिया। चीन ने हमारी जमीन ले ली। फिर चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है?’’ उन्होंने सर्वदलीय बैठक में प्रधाानमंत्रीके बयान‘न कोई हमारी सीमा में घुसा और न ही किसी पोस्ट पर कब्जा किया’ पर चीनी अखबारों में छपी रिपोर्टों का हवाला दिया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ग्राफ ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3evr3OH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments