20 हजार निहंग सिख और 2 हजार घोड़ों का काफिला होगा किसानों के प्रदर्शन में शामिल, जानें सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सिखों का एक काफिला दिख रहा है। साथ में कुछ घोड़े भी हैं।

दावा किया जा रहा है कि पंजाब से 2,000 घोड़े और 20,000 निहंग सिख किसानों के समर्थन में दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

और सच क्या है?

  • इंटरनेट पर हमने किसान आंदोलन से जुड़ी प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स देखीं। किसी भी रिपोर्ट से वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं हुई।
  • वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर पता चलता है कि वीडियो 1 साल पहले ही इंटरनेट पर आ चुका है।

  • अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी वीडियो हमें किसी ऐसे सोर्स पर नहीं मिला, जिससे पुष्टि हो सके कि असल में ये किस समय का है। लेकिन ये साफ हो गया कि वीडियो कम से कम 1 साल पुराना है और इसका हाल में चल रहे किसानों के प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Farmers Protest । 20,000 Nihang Sikhs and 2 thousand horses join the protest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ji0RNq

Post a Comment

0 Comments